गोरखपुर में दवा व्यापारी की हत्या करने वाले शूटर पर 25 हजार इनाम Gorakhpur News
दवा व्यापारी रामआसरे मौर्य की हत्या में शामिल दूसरे शूटर मनीष साहनी पर डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र ने 25 हजार इनाम घोषित किया है। फरार शूटर पिपराइच के बंगला चौराहा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच के साथ ही खोराबार व पिपराइच पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
खोराबार के रामपुर नथई टोला निवासी रामआसरे मौर्य कुसम्ही रोड के बल्ली चौराहा पर मेडिकल स्टोर चलाते थे। भूमि विवाद में 19 जनवरी की रात में दुकान से घर आते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार को क्राइम ब्रांच की मदद से खोराबार पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटर गोरखनाथ के चकसा हुसैन निवासी अशरफ उर्फ गोलू, घटना में शामिल चौरीचौरा के करहमा निवासी प्रापर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा उसके गांव के रहने वाले अजय मिश्रा, हनुमान मिश्रा, कुशीनगर, हाटा के मठिया मिश्र निवासी प्रदीप शुक्ल, देवरिया, रुद्रपुर के रहने वाले कृष्णमोहन तिवारी व साजिशकर्ता झंगहा के गहिरा निवासी रघुनाथ, शिवपुर गांव निवासी पकंज सिंह, खोराबार के जंगल सिकरी निवासी संजय शुक्ल व राजघाट के रेती चौक निवासीओमप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि अशरफ के साथ वारदात को अंजाम देने वाले मनीष साहनी व साजिश में शामिल खोराबार ब्लाक प्रमुख की भाभी सीमा, पिता जवाहिर यादव, सपा नेता पंकज शाही समेत नौ लोगों की तलाश चल रही है।
कालोनी बसाना चाहते हैं पारिजात एसोसिएट के संचालक
मोतीराम अड्डा में बैंक के सामने देवरिया हाइवे पर रामआसरे मौर्य व उनके परिवार की 10 एकड जमीन है। जिस पर पारिजात एसोसिएट के संचालक कालोनी बसाना चाहते हैं। लेकिन जमीन पर दवा व्यापारी के परिवार का कब्जा है। इसी विवाद में रामआसरे की हत्या कराई गई। पारिजात फर्म खोराबार ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव की भाभी सीमा, प्रापर्टी डीलर संजय शुक्ल व अभय पांडेय की है।