22 November, 2024 (Friday)

कुत्ते का भौंकना युवक को नहीं आया पसंद, गुस्से में कर दी ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या

आस्ट्रेलिया में एक महिला की हत्या करने वाले भारतीय आरोपी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि आरोपी राजविंदर सिंह ने क्वींसलैंड की रहने वाली टोरी कोर्डिंगले की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उनका कुत्ता उसपर भौंक रहा था. दरअसल यह घटना चार साल पुरानी है. साल 2018 में आरोपी राजविंदर ने आस्ट्रेलिया में एक 24 वर्षीय महिला की हत्या कर दी थी और फिर आस्ट्रेलिया में अपने दो बच्चों और पत्नी को बेसहारा छोड़कर भारत भाग आया था. वहां की पुलिस ने सिंह की गिरफ्तारी पर 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का ईनाम घोषित किया था.

जांचकर्ताओं ने बताया पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से आरोपी अपना ठिकाना और लुक बदलता रहता था. दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस दिन (21 अक्टूबर 2018) वह अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़कर निकला था और क्वींसलैंड के वांगेटी बीच पर पहुंचा था. उसके पास कुछ फल और एक चाकू भी था. इसी दौरान टोरी कोर्डिंगले भी अपने कुत्ते को टहलाने बीच पर लाई थी. जब उसके कुत्ते ने भौंका तो सिंह को गुस्सा चढ़ गया, जिसके बाद टोरी और आरोपी सिंह के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि सिंह ने चाकू से टोरी पर कई बार वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और कुत्ते को एक पेड़ से बांध दिया.

सीसीटीवी फुटेज में पाया गया संदिग्ध

इसके बाद उसने अपने घर से अपना पासपोर्ट लिया और तुरंत एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर भारत भाग आया. इस हत्या में सिंह की संलिप्तता का पता तब चला जब पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें वह संदिग्ध पाया गया. कोर्डिंगले के पिता ने इससे पहले बताया था कि लापता होने के बाद उसकी तलाश की गई तब पता चला कि उसका शव क्वींसलैंड के वांगेटी बीच पर पाया गया है. उसकी लाश बीच पर मिट्टी में खून से लथपथ दबी मिली थी. उसपर कई सारे वार किए गए थे. पिता का यह भी कहना था कि चाकू से वार करने के अलावा उसका गला भी घोंटा गया. कोर्डिंग्ले एक फार्मेसी वर्कर थी और एक एनिमल रिफ्यूजी सेंटर में भी काम करती थी. सिंह भी ऑस्ट्रेलिया में नर्स के तौर पर काम करता था.

आरोपी को 5 दिन की न्यायिक हिरासत

इंटरपोल ने 38 वर्षीय आरोपी के खिलाफ एक ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था, जिसके बाद पटियाला हाउस अदालत ने उसके खिलाफ 21 नवंबर को प्रत्यर्पण अधिनियम के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया. दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी राजविंदर सिंह को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *