भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ जर्मन शेफर्ड, भीड़ की वजह से नहीं हुई मुलाकात
मध्य प्रदेश से गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से आए दिन रोचक किस्से निकल कर आ रहे हैं. शुक्रवार को भी ऐसा ही एक किस्सा आया. इसमें एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मालिक के साथ यात्रा में शामिल हुआ. कुत्ते के मालिक राहुल गांधी से मिलना चाहते थे. वह आग्रह करना चाहते थे कि उनकी पार्टी सत्ता में आए तो पशु अधिकारों के संरक्षण की दिशा में कुछ बेहतर पहल करे. इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया, लेकिन भीड़ की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
कुत्ते के मालिक रजत पाराशर ने बताया कि वह ग्वालियर के रहने वाले हैं और राहुल गांधी उनके आदर्श नेता है. इसलिए वह ग्वालियर से चलकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं. रजत ने बताया कि उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता मार्बल भी इस यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ कदम ताल किया है. यात्रा के दौरान कुत्ता और कुत्ता मालिक दोनों काला चश्मा पहने हुए थे. रजत ने अपनी बाइक पर कुत्ते के बैठने के लिए एक घेरा टाइप का बनवाया था. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में अभी तक तो उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही यह सौभाग्य मिलेगा.
15 हजार किमी हो चुकी है राहुल की यात्रा
कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 15000 किमी तक चल चुकी है. विभिन्न राज्यों से होते हुए यह यात्रा कन्याकुमारी तक जानी है. इस यात्रा में राहुल गांधी खुद भी आगे बढ़ कर जगह जगह की संस्कृतियों का परिचय कर रहे हैं. इसी क्रम में कहीं वह स्थानीय लोगों के साथ तीरंदाजी कर रहे हैं तो कहीं लोगों के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ही है कि देश भर के लोगों की समस्याओं को जाना और समझा जाए.