25 November, 2024 (Monday)

क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी इलेक्ट्रिक वाहन का रेंज ? फॉलो करें ये 4 आसान स्टेप

देश में पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर ब्रिक्री हुई, जहां एक से बढ़कर एक धासूं कारें, मोटसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई हैं। इसके अलावा इस साल भी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च हो रही हैं। लॉन्चिंग के दौरान कंपनियां रेंज को लेकर काफी बड़े-बड़े दावा करते हैं, वहीं कुछ ग्राहकों को दावे के अनुसार सही रेंज नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेंज बढ़ाना चाहते हैं तो इन 4 टिप्स को जरूर फॉलो करें।

धूप में ना खड़ी करें कार

अगर आपको अपनी कार की रेंज बढ़ाना है तो, सबसे पहला काम ये करें की अपनी ईवी को धूप में खड़ी करने से बचें, क्योंकि अधिक टैम्परेचर के कारण बैटरी की बैकअप खराब हो जाती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि गर्मी इलेक्ट्रिक कार के बैटरी बैकअप के लिए दिक्क्तें खड़ी कर सकती है, ऐसे में आपको धूप में अपनी कार पार्क करने से बचना चाहिए।

टॉप स्पीड पर कार चलाने से बचें

गाड़ी को तेज चलाने वालों के खास जानकारी है। अगर आप भी अपनी ईवी को टॉप स्पीड में चलाते हैं, तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव आपके बैटरी पर पड़ता है। आजकल ईवी कार में टॉप स्पीड काफी अच्छी खासी मिलती है, तो आप अपना सुविधा के अनुसार कार की स्पीड थोड़ी धीमी रखें, टॉप स्पीड पर कार चलाने से बचें, क्योंकि जैसे ही आप टॉप स्पीड पर कार चलाने हैं तो, बैटरी की खपत काफी ज्यादा होने लगती है। ऐसे में आपकी कार आधी ही रेंज देती है।

ओवर लोडिंग न करें

ओवर लोडिंग का सीधा असर बैटरी पर जाता है, और इससे बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है, तो सफर के दौरान कोशिश करें की कार में क्षमता अनुसार लोग ही बैठें, ताकि ओवर लोडिंग न हो। ओवर लोडिंग की वजह से कार की मोटर पर दबाव ज्यादा होता है।

टायर एयर प्रेशर रखें मेंनटेन

टायर प्रेशर किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए बेहद जरूरी है, अगर ऐसा ना किया जाए तो कार की मोटर पर दबाव बढ़ जाता है और बैटरी तेजी से खर्च होता है। ऐसा करने से आपको बचना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *