23 November, 2024 (Saturday)

डीएम ने निर्माणाधीन स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने उ०प्र० प्रोजेक्ट कॉपरेशन लिमिटेड द्वारा ४.५३ करोड़ की लागत से निधौलीकलां ब्लाक के ग्राम रफतनगर में निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्टेडियम की वाउण्ड्रीवाल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, साथ ही मैंन बिल्डिंग, हॉल का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद मिले जेई को निर्देश दिए कि स्टेडियम का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए, साथ ही निर्माण कार्य में जो भी सामिग्री प्रयोग की जाए वह मानक के अनुरूप होनी चाहिए।
डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान हॉल, कमरे आदि का जायजा लिया। जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य ४.५३ करोड़ की लागत से खेलो इण्डिया के तहत किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को प्रथम किश्त के रूप में १.९० करोड़, द्वितीय किश्त के रूप में १.५० करोड की धनराशि मिल चुकी है, जिसके तहत प्रथम किश्त का उपभोग प्रमाण पत्र भेज दिया गया है, द्वितीय किश्त का उपभोग मार्च २०२१ तक करने के बाद यूसी भेजा जाएगा, तदोपरान्त अवशेष धनराशि मिलने के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि समय-समय पर तकनीकी टीम द्वारा कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य कराई जाए, जिससे कि कार्य मानक एवं गुणवत्तानुरूप पूर्ण हो सके।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *