02 November, 2024 (Saturday)

डीएम बोले- अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण के लिए करे प्रेरित

कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कोविड-19 से निपटने तथा 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेते आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को टीकाकरण के लिए मोबिलाइज करने के साथ सैनिटाइजेशन कंटेनमेंट जोन,  ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति,  वेंटिलेटर न्यूट्रलाइजेस, अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सैम्पलिंग  की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी श्री लिंगम कोविड-19 तथा टीका उत्सव के नियमित समीक्षा के क्रम मे सोमवार को महिला अस्पताल की एकीकृत कोविड-19 कण्ट्रोल रूम में बैठक कर रहे थे।  इस दौरान यह शिकायत मिली कि कुछ ब्लॉकों मे  कि लोग टीकाकरण के लिए उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। इस डीएम ने बिशुनपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण लिए जिन ग्रामसभा में आशा,आंगनबाड़ी, एएनएम द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है  वहां अधिकारी खुद क्षेत्र में जाकर जांच करें एवं लोगों जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण के हेतु प्रेरित करें। उन्होंने  बाहर से आए लोगों के लिए निगरानी समिति को सक्रिय करने का निर्देश डीपीआरओ को दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि  किसी भी अधिकारी के संक्रमित होने पर उसकी सूचना शासन को अवश्य दिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता, सीएमएस डा0 बजरंगी पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *