02 November, 2024 (Saturday)

डीएम ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो टीकाकरण कराने की अपील की

कुशीनगर । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में कोरोना के बढ़ते मरीजो को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जनपदवासियों से कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि  कोविड-19 से  बचाव व रोकथाम के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक दो गज दूरी बनाते हुए  मास्क लगाए।
जिलाधिकारी श्री लिंगम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने पिछले पांच दिनों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना से निपटने के मूल मंत्र के रूप में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, एवं ट्रीटमेंट की बात कही। पत्रकारो को जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि ग्राम स्तर पर  निगरानी समितियों को सक्रिय कर लिया गया है, बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने हेतु आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, कमांडेंट कंट्रोल सिस्टम भी सक्रिय कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने मास्क, दो गज दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग जैसे उपायों का प्रचार प्रसार कर  लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया से अपील किया। इसके साथ  यह भी कहा कि टीके को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियों को फैलने से रोके। टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। टीकाकरण इस बीमारी के रोकथाम के लिए लाभदायक व हितकारी है। उन्होने कहा कि कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिलने पर संक्रमित व्यक्ति के घर के अगल-बगल 25 मीटर व दो मरीज मिलने पर उस क्षेत्र के चारो ओर 60 मीटर का एरिया कंटेन्टेमेंट एरिया घोषित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य कर रहा है।
इसी क्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता द्वारा जानकारी  दी गई कि लक्ष्य से अधिक प्रतिदिन जांच की जा रही है। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए पत्रकारों को फोकस एक टारगेटेड वैक्सीन की भी जानकारी दी। इसके तहत 8 से 9 अप्रैल तक पत्रकार एवं बड़े दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमाकर्मी, 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज शिक्षक, 15-16 अप्रैल बस, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले तथा निर्माण विभाग के कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल अन्य सरकारी अधिकारी (फ्रंट लाइन वर्कर्स को छोड़कर) 20 से 21 अप्रैल न्यायपालिका कर्मचारी तथा वकील एवं 22 से 23 अप्रैल निजी कार्यालय के कर्मचारी जो 45 वर्ष से ऊपर है उनके टीकाकरण का कार्यक्रम है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *