दीपावली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न
( सिद्धार्थनगर ) अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अध्यक्ष जिला पंचायत व सी. डी. ओ की तरफ से दीपावली त्यौहार के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामना दिया । – जिला एकीकरण समिति, के तत्वावधान में जिला पंचायत- सभाकक्ष में दीपावली त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में एकीकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अध्यक्ष जिला पंचायत व मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से जनपद वासियों को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए उनकी तरफ से मिष्ठान भी वितरित किया । उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी के संदेश को सुनाया कि -भारत के त्यौहारों की विशेषता यह है कि यह सामाजिक एकता के अनुपम आदर्श हैं ।वर्तमान में पर्वों का यह शाश्वत भाव आज भी प्रचलन में है ।वास्तव में प्राकृतिक वातावरण में तालमेल स्थापित करने के लिए ही भारतीय त्यौहार मनाए जाते हैं ।इन त्यौहारों में संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने का संदेश समाहित है। दीपावली का त्यौहार जिसे हम प्रकाश का त्यौहार भी कहते हैं। दीपावली का पर्व वाह्य जगत को प्रकाशित करने के साथ आंतरिक रूप से प्रकाशित होने की प्रेरणा भी देता है। यह प्रेरणा ही हमारे जीवन का पथ आलोकित करती है। अपने संबोधन में संतोष कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि दीपावली त्यौहार स्वच्छता की भी प्रेरणा देता है ।इस अवसर पर लोग अपने घरों व आसपास के पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हैं ।दीपावली स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ।अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती विभा चतुर्वेदी , प्राचार्या, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ ने कहा कि तथागत की इस पावन धरती से पूरे विश्व मंच को अप्प दीपो भव का संदेश दिया गया ।भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कहा है कि त्यौहार ही हमारी संस्कृति हैं। कहा गया है कि अंधकार को क्यों धिक्कारे, अच्छा है एक दीप जलाएं। महान कवि नीरज ने कहा है कि- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए। इन प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से प्राचार्या ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व जनमानस को दीपावली त्यौहार के पवित्र संस्कृति पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक 43वी वाहिनी एसएसबी सिद्धार्थनगर ने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर तेज पटाखे व डीजे का प्रयोग ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखना परम आवश्यक है। फॉरेस्टर निखिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर मिट्टी के दीए का प्रयोग करना चाहिए। इसे इको फ्रेंडली रूप में मनाया जाना हम सभी का पुनीत कर्तव्य है ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत तथा संचालन करते हुए सिद्धार्थ शंकर पांडे ने कहा कि दीपावली त्यौहार के पावन अवसर पर हमें अंधविश्वास और कुरीतियों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए। यह त्यौहार माता लक्ष्मी की उपासना ही नहीं, बल्कि ज्ञान की देवी सरस्वती की उपासना का भी पर्व है। हमें अपने अंदर अध्यात्मिक ज्ञान को विकसित करते हुए समाज में सामाजिक समरसता व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने हेतु कृत संकल्पित होना चाहिए कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी एम मोहंता, रामस्वरूप, मनोज गिरी, आलोक कुमार सिंह तथा जिला पंचायत के स्टेनो अशरफ तथा प्रदीप सिंह, कृष्णकांत यादव ,संतोष कुमार ,पवन कुमार ,नथुनी सिंह ,केशव त्रिपाठी, सुनील सिंह ,श्याम लाल सिंह ,नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार त्रिपाठी ,तेज कुमार ,वली मोहम्मद ,अभिषेक मौर्य, रवि प्रताप सिंह, एम एल यादव तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवनाथ चौधरी कन्हैया पासवान के साथ अन्य विपिन चौधरी जग नारायण विश्वकर्मा, राजदीप प्रेम कुमार ,मनीष कुमार, अभय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।