गुजरात जीत के बाद दिल्ली में NDA सांसदों की डिनर पार्टी, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल
गुजरात के विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के जिमखाना क्लब में आज एनडीए के सभी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस डिनर में शामिल हो सकते हैं। गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एनडीए के सभी सांसदों को मंगलवार को दिल्ली के जिमखाना क्लब में डिनर के लिए आमंत्रित किया है। खास बात यह है कि लोक सभा और राज्य सभा के एनडीए के सभी सांसदों को अपनी पत्नी/पति के साथ डिनर में आने के लिए न्योता दिया गया है।
2024 से पहले ताकत दिखाना चाहती है बीजेपी
दरअसल अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने में कामयाब हो चुकी भाजपा इस जीत को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के संकेत के तौर पर प्रचारित और स्थापित करना चाहती है। शायद इसलिए गुजरात की जीत का जश्न एनडीए के सभी सांसदों के साथ मनाने के लिए इस डिनर बैठक का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया है। आपको बता दें कि पिछले बुधवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विजय का श्रेय गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को देते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की थी।
गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों पर किया कब्ज़ा
बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को हुए चुनावों में भाजपा ने 156 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस के खाते में 17 और आम आदमी पार्टी के खाते में पांच सीटें गईं। इसके साथ ही बची हुई 4 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।