Dilip Kumar जानें कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे दिलीप कुमार, ये रहीं डिटेल्स
भारतीय सिनेमा के लेजेंड अभिनेता दिलीप कुमरा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में एडमिट हैं। सांस की तकलीफ होने के बाद दिलीप साहब को हॉस्पिटल में एडमिट करवा गया था। हालांकि अभिनेता की तबीयत अब स्थिर है और उन्हें आज डिस्चार्च कर दिया जाएगा। पिंकविला की खबर के मुताबिक डॉक्टर जलील पारकर ने कहा है कि ‘उन्हें शुक्रवार सुबह यानी आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा’। इससे पहले खबर थी कि एकटर गुरुवार को डिस्चार्ज होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब डॉक्टर के मुताबिक उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आपको बता दें दिलीप साहब को 6 जून एडमिट करवाया गया था इस बात की जानकारी ख़ुद सायरा बानो ने दी थी कि एक्टर को कुछ दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही जिसके बाद उन्हें एडमिट करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिलीप कुमार के निधन की खबरें भी आईं थी जिन्हें सायरा बानो ने झूठा करार दिया था। दिलीप कुमार के ट्वीट हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था, ‘व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए। साब की हालत स्थिर है। शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे। इंशाल्लाह’। इतना ही नहीं सायरा बानो दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से लगातार लोगों को एक्टर का हेल्थ अपडेट दे रही थीं। कुछ दिन पहले सायरा ने एक्टर के ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था ‘पिछले कुछ दिनों से मेरे प्यारे पति, यूसुफ़ ख़ान, की तबीयत ठीक नहीं है। मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस नोट के ज़रिए, मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो उनके लिए दुआ कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं। मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हम सबके दिलीप कुमार की सेहत अब स्थिर है। डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मैं आपसे गुज़ारिश करती हूं कि अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। मैं आपसे साहब की सेहत के लिए दुआ करने के लिए कह रही हूं, वहीं मैं ऊपर वाले से दुआ करूंगी कि इस पैनडेमिक में आप सबको सेहतमंद रखें’।