24 November, 2024 (Sunday)

Dhanush की हॉलीवुड में लम्बी छलांग, नेटफ्लिक्स की ‘द ग्रे मैन’ में दो दिग्गजों के साथ करेंगे काम

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के बेहतरीन अभिनेता धनुष ने लम्बी छलांग लगायी है। धनुष नेटफ्लिक्स की द ग्रे मैन में रायन गोसलिंग और क्रिस इवांस जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन एंथनी और जो रूसो कर रहे हैं। फ़िल्म 2009 में आये मार्क ग्रीनी के नॉवल पर आधारित है।

द ग्रे मैन की कहानी एक स्वतंत्र एसेसिन और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री पर आधारित है। क्रिस इवांस लॉयड हैनसन के रोल में जेंट्री का पीछा करते नज़र आएंगे, जो जेंट्री की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। फ़िल्म में धनुष नार्कोस फेम कलाकार वैंगनर मोरा, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड फेम बाल कलाकार जूलिया बटर्स और गेम ऑफ़ थ्रोंस फेम जेसिका हेनविक के साथ काम करते नज़र आएंगे।

धनुष ने ट्विटर पर इस फ़िल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक नोट शेयर किया- ख़ुश हूं कि मैं नेटफ्लिक्स की फ़िल्म द ग्रे मैन की टीम को ज्वाइन कर रहा हूं, जिसमें रायन गोसलिंग और क्रिस इवांस भी हैं। फ़िल्म का निर्देशन एवेंजर्स और कैप्टन अमेरिका- विंटर सोल्जर फेम रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। इस एक्शन पैक्ड फ़िल्म को लेकर बहुत उम्मीदें हैं। दुनियाभर में मेरे फैंस और चाहने वालों का बहुत शुक्रिया।

छवि

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नेटफ्लिक्स जेम्स बॉन्ड जैसी बड़ी और भव्य फ्रेंचाइजी डेवलप करने की योजना बना रहा है। इसके लिए 200 मिलियन डॉलर का बड़ा बजट रखा गया है। इस प्रोजेक्ट की कमान एंथनी और जो रूसो के पास रहेगी।

जो रूसो ने क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफीली के साथ एवेंजर्स- एंडगेम की स्क्रिप्ट लिखी थी। फ़िल्म की शूटिंग जनवरी में लॉस एंजेलिस में शुरू होगी और कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर शूट की जाएगी। धनुष इससे पहले 2018 में आयी अंग्रेज़ी फ़िल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फरीर में नज़र आ चुके हैं, जिसे केन स्कॉट ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा आनंद एल राय की हिंदी फ़िल्म अतरंगी रे की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। बता दें, इस साल आयी नेटफ्लिक्स की एक्सट्रेक्शन में रणदीप हुड्डा ने थॉर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *