डॉ. अंबेडकर की जयंती पर धनखड़, ममता ने दी श्रद्धांजलि
States »Other statesPosted at: Apr 14 2022 11:46AM
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर धनखड़, ममता ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 14 अप्रैल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजभवन ने एक ट्वीट में कहा, “राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ आज अंबेडकर जयंती 2022 के अवसर पर सुबह 11.30 बजे पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।”
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “डॉ बी आर अंबेडकर को उनकी जयंती पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।”
उन्होंने कहा, “उनका जीवन और कार्य हमें सभी की भलाई के लिए अथक प्रयास करने और हमारे संविधान के प्रमुख सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहें।”
चौदह अप्रैल 1891 को जन्मे भारत रत्न भीमराव रामजी ‘बाबासाहेब’ अम्बेडकर एक भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और दलित नेता थे, जिन्होंने संविधान सभा की बहसों से भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के पहले कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्य किया। हिंदू धर्म त्यागने के बाद वह दलित बौद्ध आंदोलन के नेता बन गए।