24 November, 2024 (Sunday)

विकास कार्यों एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

( सिद्धार्थनगर  )/विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी  दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोल्डेन कार्ड बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की    तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराकर भुगतान कराने का निर्देश दिया।  इसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पशुओं का टीकाकरण व गोशालाओं में पर्याप्त चारे की उपलब्धता व सभी गोशाला सक्रिय कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालय निर्माण व हैण्डपम्प रिबोर के कार्य को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना),प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने कार्यदायी संस्थाओं/विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाए वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता/प्रोजेक्ट मैनेजर को उनके यहां कार्य कर रहे श्रमिको  का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी,  पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *