Dev.D के बाद इस वेब सीरीज़ में साथ दिखेंगे अभय देओल और माही गिल, निभा रहीं दमदार किरदार
2009 में रिलीज़ हुई फ़िल्म देव.डी में अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा के चर्चित किरदार देवदास को आधुनिक नज़रिए से पेश किया था। इस किरदार में अभय देओल को ख़ूब सराहा गया और प्रेमिका पारो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माही गिल के बिंदास अभिनय को भी तारीफ़ें मिली थीं। देव.डी के बाद यह जोड़ी फिर साथ नहीं आ सकी, मगर अब क़रीब 12 साल बाद वॉर सीरीज़ 1962- द वॉर इन द हिल्स ने अभय और माही को मिला दिया। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही इस वेब सीरीज़ में माही, अभय के किरदार मेजर सूरज सिंह की पत्नी शगुन सिंह के रोल में दिखेंगी।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए माही ने खुलासा किया कि उन्होंने आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती के लिए आवेदन किया था और चुन भी ली गयी थीं। माही कहती हैं- 1962 मेरे लिए एक स्पेशल शो है। एक वक़्त था, जब मैंने इसके लिए आवेदन किया था और सैन्य बलों का हिस्सा बनने के लिए चुन भी ली गयी थी। और आज, मुझे वॉर सीरीज़ का हिस्सा बनने का मौक़ा मिला है। भले ही सोल्जन नहीं, मगर एक आर्मी अफ़सर की गरिमाशाली पत्नी का। मुझे लगता है कि जो परिवार हर परिस्थिति में हमारे जवानों को सपोर्ट करते हैं, वो भी हीरो से कम नहीं। मेरा किरदार शगुन सिर्फ़ एक आर्मी वाइफ़ का नहीं, जैसा कि फ़िल्मों और शोज़ में दिखाया जाता है। वो मजबूत और हिम्मतवाली है और अपनी निजी लड़ाई भी लड़ रही है।
बता दें, माही गिल इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई फ़िल्म दुर्गामती में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने सीबीआई ऑफ़िसर का किरदार निभाया था। 1962- द वॉर इन द हिल्स का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। सीरीज़ में अभय और माही के अलावा सुमीत व्यास और आकाक्ष थोसर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 1962, भारत और चीन के बीच हुई जंग की कहानी है, जिसमें 3000 चीनी सैनिकों के मुक़ाबले सिर्फ़ 125 भारतीय जांबाज़ थे। सीरीज़ 26 फरवरी को स्ट्रीम की जाएगी।