मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर बजायी थाली
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जनपद कुशीनगर इकाई के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधा और कार्य को संपादित करते हुए थाली बजाकर विरोध जताया।
शनिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया परिसर में संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संकट काल में पूरे देश में संविदा पर तैनात डॉक्टर, कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात जनता की सेवा निस्वार्थ भाव से की, लेकिन अपने संवर्ग में नियमित कर्मचारियों से आधे से भी कम वेतन दिया गया। सभी संविदा कर्मी आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। प्रदेश में एक लाख से ऊपर चिकित्सक पैरामेडिकल कर्मी व अन्य कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान जिलामंत्री विंरेंद्र शर्मा, डॉ नाजरीन वीरेंद्र शर्मा मीरा दुबे राकेश पांडेय प्रवीन पांडेय, सौरभ, अमित राय, प्रीति कनौजिया, पूनम राय, अनुराधा, सुनीता, अलका राय, अवधेश, सुप्रिया आदि मौजूद रही।