06 November, 2024 (Wednesday)

Death In Bollywood: बीबीसी ने रिलीज़ की जिया खान केस पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जानें- क्यों नहीं देख सकेंगे भारतीय दर्शक

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत ने 7 साल पहले पूरे देश को चौंका दिया था। जिया खान को उनके जुहू अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। अब जिया सुसाइड केस पर बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री डेथ इन बॉलीवुड रिलीज़ की है, जो इंटरनेशनल दर्शकों के बीच वायरल हो रही है।

सोमवार देर शाम को रिलीज की गयी इस डॉक्यूमेंट्री में घटना से संबंधित कई पहलुओं को शामिल किया है। ‘डेथ इन बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड में 6 पेज का हाथ से लिखा सुसाइड नोट के साथ सूरज पंजोली की गिरफ्तारी को भी दिखाया गया है। इस केस में जिया की मां राबिया खान ने एक प्राइनवेट फोरेंसिक विशेषज्ञ की सेवाएं ली थीं। उसकी जांच रिपोर्ट को भी डॉक्यूमेंट्री में शामिल किया गया है। इस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे किये गये थे। कॉपी राइट मजबूरियों के चलते डॉक्यूमेंट्री ‘डेथ इन बॉलीवुड’ को भारतीय दर्शक नहीं देख सकेंगे।

डॉक्यूमेंट्री में जिया के परिवार के वर्ज़न को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने केस को लेकर अपने दावे पेश किये थे। वहीं जिया की मां ने एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई महीनों तक जांच भी की थी और सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया था, हालांकि उन्हें एक महीने बाद जमानत मिल गई थी। इसके बाद साल 2014 में मुंबई पुलिस ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। इस मामले में सूरज पंचोली पर कई चार्ज लगे हैं।

एक्ट्रेस जिया खान ने साल 2007 की फिल्म ‘निशब्द’ से अमिताभ बच्चन के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इसके बाद जिया ने आमिर के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल में भी काम किया और इस फिल्म से वो काफी फेमस हुईं थीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *