29 November, 2024 (Friday)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं दिखी प्रफुल्लित

( सिद्धार्थनगर ) कस्बे के लोहियानगर स्थित  रमा इलेक्ट्रिशियन एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सामान्य ज्ञान  एवं एकल गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गत दिवस आयोजित उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में  अलग अलग विद्यालयों से आये हुए 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया , जिसमे 10 छात्राओ का चयन किया गया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सेंट ज्यूड्स विद्यालय की छात्रा फलक खान ने 40 अंक में से 23 अंक पाकर प्रथम स्थान , आर्य कन्या विद्यालय की छात्रा अनामिका मौर्या 22 अंक पाकर द्वितीय , बृजेश्वरी इंटर कालेज की छात्रा साधना यादव 21 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही । एकल गायन प्रतियोगिता में आर्यकन्या विद्यालय की छात्रा जूही चौधरी प्रथम  नेहा गुप्ता द्वितीय बृजेश्वरी इंटर कालेज की छात्रा नेहा गौतम को तृतीय स्थान मिला ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में पहुँचने के बाद मुझे अपना बचपन याद आ गया।  हम भी उस समय अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे कभी फस्ट आते थे अभी सेकेंड आते कभी प्रतियोगिता से बाहर हो जाते थे । जिन छात्राओ को इस प्रतियोगिता में स्थान मिला है मै उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और जो छात्रा इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है उनको निराश होने की आवश्यकता नही है भविष्य में फिर अवसर मिलेगा प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे । विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष व भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने कहा कि बेटियाँ बेटो से किसी मायने में कम नहीं है। कम्प्यूटर से लेकर देश की सुरक्षा में बेटियों का अहम योगदान है। रमा इलेक्ट्रिशियन एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शुभम गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में 10  छात्राओ का चयन हुआ है जिन्हें हमारे इंस्टीट्यूट द्वारा  निशुल्क कोर्स कराया जाएगा । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया ।  इस दौरान प्रधानाचार्य बीपी त्रिपाठी , बाबा इब्राहिम , करम हुसैन , अजय गुप्ता , पवन पाठक , अमित मौर्या , सत्य प्रकाश त्रिपाठी , शिक्षक रवि अग्रहरि , प्रवीण  श्रीवास्तव , शम्भूनाथ गुप्ता , वेद प्रकाश शुक्लाआदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जुग्गी राम राही ने किया ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *