बहू ने लगाया झूठा आरोप तो सास ने दर्ज कराया मुकदमा Gorakhpur News
गोरखुपर के चिलुआताल क्षेत्र बहू ने अपने सास-ससुर व पति के खिलाफ उत्पीड़न करने की शिकायत आनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस की जांच में आरोप गलत मिलने पर सास ने बहू उसकी मां और पिता के विरुद्ध चिलुआताल थाने में साजिश के तहत झूठा आरोप लगाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
राप्तीनगर फेज चार की रहने वाली सुधा मिश्रा ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उनकी बहू अदिति तिवारी ने पति बालक राम मिश्रा, बेटे अभिषेक व उनके खिलाफ संतकबीरनगर में आईजीआरएस के माध्यम से उत्पीड़न कि शिकायत की थी। पुलिस ने जांच की तो आरोप गलत मिला। जिसके बाद सुधा ने बहू अदिति तिवारी, उसकी मां और पिता अनिरुद्ध तिवारी के खिलाफ बदनाम करने के लिए झूठी शिकायत करने का केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का केस दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित दुकानदार गोला निवासी अमन वर्मा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 24 दिसंबर को तहरीर देकर नाबालिग बेटी के घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के चौराहे पर बिरयानी व बाक्स की दुकान चलाने वाले अमन वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आरोप है कि अमन ने 21 दिसंबर की रात बरामद में सो रही उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन उसे छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
तिवारीपुर के घोषीपुर निवासी आशीष कुमार पासवान को पुलिस ने सूर्यकुंड के आंबेडकरनगर डोमखाना के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की। चौकी प्रभारी सूर्य विहार विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ चोरी के पांच मामले दर्ज है। थाने के टाप 10 बदमाशों की सूची में शामिल आशीष हिस्ट्रीशीटर है।
चोरी का आरोपित गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने चोरी के आरोपित गोरखनाथ के नथमलपुर निवासी मुल्तजा को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का एक लैपटाप, एक आधार कार्ड, एक एटीएम, दो चांदी की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी व 20450रुपये मिले। रविवार को दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
गांजा के साथ एक गिरफ्तार
खोराबार क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी में गांजा बेच रहे मनीष मद्धेशिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मनीष जंगल सिकरी का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि मनीष के पास से 630 ग्राम गांजा मिला। एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।