विपक्षी सांसदों के सामूहिक इस्तीफा देने के एलान से बौखलाए इमरान, कहा- दम है तो पीडीएम लाए अविश्वास प्रस्ताव
विपक्षी लामबंदी से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नया शिगूफा छोड़ा है। इमरान ने विपक्षी गठबंधन को चुनौती दी है कि यदि उसमें दम है तो वह उनको अपदस्थ करने के लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाए। दरअसल, इमरान सांसदों से सामूहिक इस्तीफा देने के शुरुआती घटनाक्रमण से बौखला गए हैं। यही कारण है कि उन्होंने विपक्ष की उस मांग की निंदा की जिसमें मध्यावधि चुनाव के लिए सांसदों से सामूहिक इस्तीफा देने को कहा गया है।
इमरान ने कहा कि वह पाकिस्तान को विभिन्न संकटों से बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करने के मसले पर कभी पीछे नहीं हटे हैं। वहीं विपक्ष इमरान से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है। ग्यारह दलों वाले विपक्षी गठबंधन ने एलान किया है कि विपक्ष के सभी सांसद सरकार को पंगु बनाने और प्रधानमंत्री को मध्यावधि चुनाव के लिए विवश करने के वास्ते इस महीने के अंत तक सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। विपक्षी सांसदों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सरकार को अपदस्थ करने का यह रास्ता ठीक नहीं है। यदि सरकार गिरानी हो तो संवैधानिक तरीके से संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। यदि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लाना चाहता है तो वह इसके साथ आए। यही नहीं वह विधानसभाओं में भी ऐसा ही करे। प्रधानमंत्री खान ने विपक्षी सांसदों से सामूहिक इस्तीफे की पहल की आलोचना भी की। इमरान की यह बौखलाहट बड़े सियासी संकट का संकेत दे रही है।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 11 विपक्षी दलों ने इस साल सितंबर में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम की स्थापना की थी। विपक्षी सांसदों के सामूहिक इस्तीफे का फैसला भी विपक्षी गठबंधन यानी पीडीएम की बैठक में लिया गया था जो इस्लामाबाद में हुई थी। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पंजाब प्रांत के सांसद अली हैदर गिलानी और पीएमएल-एन के सांसद हामिद हमीद ने इस्तीफा दे दिया है।