साइबर व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए एक्सपर्ट करेंगे जागरूक, एडीजी जोन आगरा की पहल
( आगरा )। 21वीं सदी के इस दौर में जहां मोबाइल और लैपटॉप ने लोगों के जिंदगी और कार्य करने के तरीके को आसान बना दिया है तो वहीं सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है। लैपटॉप और मोबाइल के जरिए साइबर क्राइम करने वाले साइबर अपराधी बड़ी संख्या में सक्रिय हो गए हैं। शहर या फिर देहात का इलाका क्यों ना हो बड़ी तेजी के साथ लोगों के साथ साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर क्राइम के प्रकरण को रोकने और साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 2 महीने के जागरूकता कैंप का आयोजन एडीजी जोन आगरा कार्यालय से किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंगलवार शाम को 4 बजे डीजीपी यूपी करने वाले हैं। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने बताया कि साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए पूरे जोन में 2 महीने के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साइबर एक्सपर्ट जहां अपनी राय देंगे तो वहीं साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को क्या करना है, इस तरीके की जानकारियां भी सामने लाई जाएंगी प्रतिदिन शाम को 4 से 5 बजे तक एडीजी जोन के अधिकृत यूट्यूब चैनल पर साइबर एक्सपर्ट अपनी राय देंगे। पूर्व में भी इस तरीके के जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए गए थे मगर ऑनलाइन साइबर एक्सपर्ट के द्वारा इस तरह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।