अभिशाप नहीं वरदान हैं बेटियां : कार्यक्रम अधिकारी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
(कुशीनगर)।दुदही विकास खंड के गांव जंगल घोरठ में पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरथ, कुबेरस्थान के तत्वावधान में आयोजित रासेयो के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शाहपुर माफ़ी गांव के मुसहर बस्ती में जागरूकता रैली निकाल बेटियों को शिक्षित करने की अपील की। अभियान में शामिल शिविरार्थियों को संबोधित करते महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से ही समाज उन्नत होगा। बेटियों को बचाना और शिक्षित करना मौजूदा समाज की आवश्यकता है। समाज की लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए बेटियों को बचाना होगा। कार्यक्रम अधिकारी मु. रफीक अंसारी ने कहा कि बेटियां अभिशाप नहीं वरदान हैं। इस दौरान ग्रामीणों के समक्ष वैदिक काल से लेकर अद्यतन महिलाओं की स्थिति पर चर्चा कर गयी। इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, नरसिंह प्रसाद, विनीता तिवारी, प्रीति मिश्रा, यशवंत कुमार , श्याम सुन्दर पटेल, प्रियंका यादव, रंजना शर्मा, रितेश सिंह स्वयंसेवक मौजूद रहे।