02 November, 2024 (Saturday)

BJP कार्यकर्ता पर पहले फेंका बम, फिर की धारदार हथियार से हत्या; वारदात CCTV में कैद

केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में एक बीजेपी कार्यकर्ता की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना रविवार रात में हुई। हत्या की ये तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुदुचेरी के विलियानुर इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया। 42 साल के बीजेपी कार्यकर्ता सेंथिल कुमरन पर पहले देसी बम से हमला किया गया और फिर धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, रविवार रात 9 बजे सेंथिल कुमरन कनकी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बनी एक बेकरी के पास खड़े थे। 3 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों ने पहले सेंथिल कुमरन पर देसी बम फेंका, फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सेंथिल कुमरन की मौके पर ही मौत हो गई।

यहां देखें वीडियो

 

सेंथिल पुदुचेरी के मंगलम विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का कामकाज देख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सेंथिल रियल एस्टेट के साथ-साथ कई और बिजनेस भी कर रहे थे। इस बर्बर हत्या की वजह राजनीतिक है या किसी व्यक्तिगत रंजिश की वजह से उनका मर्डर किया गया है, इस बात की जांच के लिए पुदुचेरी पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। पुदुचेरी पुलिस के मुताबिक, इस मर्डर केस में सभी 8 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है। मुख्य अभियुक्त नित्यानदंम सहित सभी 8 आरोपियों ने तिरुचिरापल्ली कोर्ट में कुछ देर पहले सरेंडर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, सेंथिल कुमरन और राउडी शीटर नित्यानंदम पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन बीजेपी से जुड़ने के बाद सेंथिल ज्यादा ताकतवर हो रहा था, नित्यानंदम को ये बात अखरने लगी थी। हाल ही में दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पिछले सप्ताह ही सेंथिल ने उनकी जान को खतरा होने की बात कहते हुए नित्यानंदम और उसके साथियों के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *