19 November, 2024 (Tuesday)

एसएससी की आनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, पटना से पकड़े गए नौ लोगों में सेंटर का सुपरवाइजर भी शामिल

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की परीक्षा में बड़ी धांधली की बात सामने आई है। पटना में गड़बड़ी उजागर होने के बाद नौ लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। इनमें परीक्षा केंद्र का सुपरवाइजर भी शामिल है और अधिक चि‍ंता की बात भी यही है। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र का सुपरवाइजर ही साल्‍वर गैंग (Solver Gang) से मिला हुआ था। उसकी मिलीभगत से अभ्‍यर्थी की जगह पर कोई और बैठकर परीक्षा दे रहा था। अब अंदेशा इस बात का जताया जा रहा है कि ऐसे मामले और भी हो सकते हैं। एसएससी की परीक्षा अब आनलाइन ली जाती है। ये परीक्षा निजी परीक्षा केंद्रों पर संचालित होती है।

दीघा पुलिस ने किया सुपरवाइजर को गिरफ्तार

दीघा थाना पुलिस ने आनलाइन परीक्षा केंद्र सिंपल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने और केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी को बिठाने का आरोप है। आरोपित दीघा के पाटीपुल का रहने वाला है। सिंपल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड स्थित परीक्षा केंद्र पर एमटीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में मुकुल अभ्यर्थी के साथ दिख गया। पूछताछ में पता चला कि सुपरवाइजर मुकुल कुमार के सहयोग से अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्र में पहुंचा था। उसने स्कालर को परीक्षा में बिठाने के लिए दस हजार रुपये लिए थे।

दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे आठ फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

इधर, पटना के ही रामकृष्ण नगर में आनलाइन सेंटर पर चली रही एसएससी की परीक्षा से आठ मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एक अभ्यर्थी राजस्थान का है। वह पैसा लेकर परीक्षा में शामिल होने आया था। रामकृष्ण नगर थाना के जकरियापुर और जगनपुरा में दो आनलाइन सेंटर पर गुरुवार को एसएससी की परीक्षा चल रही थी। इन दोनों सेंटर से कुल आठ लोगों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। ये सभी एक गैंग के सदस्य के इशारे पर रुपये लेकर दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे। गिरफ्तार होने वालों में राजस्थान का अजय मीणा, चंदन कुमार बेलछी, अनिल कुमार रोहतास, शीतल कुमार अतरी गया, अविनाश गया, चि‍ंटू कुमार नौबतपुर, अभिनव कुमार मुंगेर के रहने वाले शामिल हैं। पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थियों से पूछताछ की तो गिरोह का फर्दाफाश हुआ।

कानपुर में पकड़ा गया था पटना का युवक

आपको बता दें कि गुरुवार को ही पटना का एक युवक बतौर साल्‍वर दूसरे की जगह परीक्षा देते उत्‍तर प्रदेश के शहर कानपुर के एक परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया था। पटना के कंकड़बाग लोहियानगर का सतीश कुमार को मान सिंह मीणा की जगह परीक्षा देते हुए कल्‍याणपुर के एक केंद्र से गिरफ्तार किया गया। वह पटना में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करता है और 50 हजार रुपए के लिए दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *