COVID-19 Vaccine : साल के अंत तक तैयार कर ली जाएंगी चार करोड़ डोज, ट्रंप प्रशासन का दावा



व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन की चार करोड़ डोज वितरित करने की तैयारी में है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने इसका एलान किया है, जिसके मुताबिक अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा आवश्यक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बाद वैक्सीन मुहैया करा दी जाएगी।
घोषणा के मुताबिक, इस साल के अंत तक ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की चार करोड़ डो़ज उपलब्ध कराने का दावा किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी (Kayleigh McEnany) ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टरों को बताया, ‘वैक्सीन को लेकर हमारा मानना है कि साल के अंत तक चार करोड़ डोज मुहैया करा दी जाएंगी, जो कि असाधारण है। यह पांचवीं ऐसी वैक्सीन है जो इतन जल्दी तैयार की जा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा सिर्फ इन राष्ट्रपति के कारण संभव हो सका है। राष्ट्रपति ने कहा है कि मैं एक टीका तैयार करने की तैयारी में हुं; मैं कुछ करने जा रहा हूं। मैं इसका निर्माण करने जा रहा हूं। कई अमेरिकियों की जान इस वैक्सीन से बचाई जा सकेगी। धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप।’