24 November, 2024 (Sunday)

कोविड-19 संकट से उबरने में शिक्षकों की केंद्रीय भूमिका इंगित करता है विश्व शिक्षक दिवस

आज, 5 अक्टूबर 2021 को विश्व शिक्षक दिवस है। जहां भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष का विश्व शिक्षक दिवस पिछले डेढ़ वर्षों तक जूझते रहे समूचे विश्व के कोरोना (कोविड-19) महामारी के संकट से उबरने में शिक्षकों के योगदान में उनकी जरूरतों में सहयोग पर फोकस करता है। यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2021 की थीम निर्धारित किया गया है – टीचर्स ऐट द हार्ट ऑफ एजुकेशन रिकवरी।

विश्व शिक्षक दिवस: इतिहास और महत्व

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एण्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNCESCO या यूनेस्को) और इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन (ILO या आईएलओ) के द्वारा विश्व भर में शिक्षकों की स्थिति और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर सुझावों के लिए वर्ष 1966 में ही मसौदा तैयार किया गया था। हालांकि, इसे 5 अक्टूबर 1994 को ही अपनाया जा सका था। इसके बाद से ही हर वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इस दिन मनाया जाता है।

विश्व शिक्षक दिवस 2021 के आकर्षण

यूनेस्को द्वारा जारी अपडेट के अनुसार इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह 4 से 8 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले शिक्षण कर्मियों (सीईआरटी) से संबंधित सिफारिशों को लागू करने पर आईएलओ-यूनेस्को दोनो के साझा विशेषज्ञों की समिति की बैठक के साथ मनाया जाएगा। इस बार के विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर वैश्विक और क्षेत्रीय आयोजनों की पांच दिवसीय श्रृंखला में टीचिंग प्रोफेशन पर कोरोना महामारी के प्रभाव को प्रदर्शित किया जाएगा, प्रभावी और आशाजनक नीति व उन पर प्रतिक्रियाओं को उजागर किया जाएगा। साथ ही, इस बार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता होगी कि शिक्षण कर्मियों का पूर्ण क्षमता का विकास हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *