COVID-19 Cases in India: नए मामलों की वृद्धि दर में आई कमी, बीते 24 घंटों में 16 हजार 577 मामले
भारत (India) में बीते 24 घंटों में 16,577 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए आंकड़ों के बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 4 सौ 91 हो गया। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को जिस तरह से संक्रमण के मामले सामने आए उससे एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आशंकाएं बढ़ गई कल की तुलना में आज नए मामलों में मामूली बढ़त देखी गई।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार 6 सौ 80 है। इस महामारी के संक्रमण के कारण अब तक 1 लाख 56 हजार 8 सौ 25 लोगों की मौत हो चुकी है और देश में फिलहाल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार 9 सौ 86 है। भारत में पिछले एक माह से 15 हजार से कम मामले आ रहे थे और मरने वालों की संख्या भी 200 के आंकड़े के पार नहीं जा रही।
केंद्र ने गुरुवार को सूचित किया कि नए मामलों का 90 फीसद हिस्सा महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ का है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है या फिर 45 साल से ज्यादा है और कोई बीमारी है। उनके लिए 1 मार्च से टीकाकरण का काम आरंभ किया जाएगा। बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक कुल 1 करोड़ 34 लाख 72 हजार 6 सौ 43 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की माने तो भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 46 लाख 61 हजार 4 सौ 65 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,31,807 सैंपल कल टेस्ट किए गए।