04 November, 2024 (Monday)

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1259 नए मामले, 35 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus Cases in India) के बीते 24 घंटे में 1,259 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 35 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 5,21,070 हो गया है। साथ ही अब तक कोरोना के कुल 4,30,21,982 मामले सामने आ चुके हैं।

एक्टिव केस हुए 15,378

बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,705 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 15,378 रह गए हैं। एक्टिव केस कुल कोविड के कुल मामलों का 0.04 फीसद है। जबकि देश में रिकवरी रेट अब 98.75 फीसद हो गया है। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट 0.22 फीसद पर पहुंच गया है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट अब 0.25 फीसद हो गया है।

अब तक 78.79 करोड़ से ज्यादा हुए टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,77,559 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक कुल 78,79,32,913 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना से अब तक में 4,24,85,534 लोग ठीक हो चुके हैं।

कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा?

देश में अब तक कोरोना की 183.45 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। 98.48 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि करीब 83 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 2.14 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें

कोरोना से अब तक देश में कुल 5,21,070 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 1,47,780 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद केरल में 67,822, कर्नाटक में 40,051, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,151, यूपी में 23,494 और पश्चिम बंगाल में 21,197 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *