देशभर में ओमिक्रोन के कुल 236 मामले, जानें किस राज्य में हैं कितने मामले
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में सभी मंत्री भी शामिल होंगे। वही, इसी बीच ओमिक्रोन के नए मामले बढ़कर 236 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन अब 16 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रोन का उत्तराखंड में भी एक मरीज मिला है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज
ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है जबकि दिल्ली में उसके कुल 64 मामले हैं। ओमिक्रोन के 104 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
कहां कितने मामले?
इसके अलावा ओमिक्रोन के तंलागाना में 24, राजस्थान 21, कर्नाटक 19, केरल 15, गुजरात 14, जम्मू-कश्मीर में 3, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और यूपी में दो-दो मामले हैं। वही, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामले हैं।
उत्तराखंड में पहला मामला
राजधानी देहरादून में बुधवार को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि ओमिक्रोन पीड़ित देहरादून की ही रहने वाली है। ये युवती आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पाजिटिव पाया गया है।
कोरोना के 7,495 नए मामले
उधर, देशभर में कोरोना संक्रमण के 7,495 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 6,960 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा इस दौरान 434 मरीजों की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 78,190 हो गई है।