24 November, 2024 (Sunday)

देश में लगातार पांचवें दिन कम रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 25 हजार नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। देश में 9 सितंबर के बाद से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। कोरोना के नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 हजार मामले अकेले केरल राज्य से हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए। इस दौरान पिछले 24 घंटे 339 कोरोना मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए।

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

देश में आए कोरोना के कुल 25,404 मामलों में से सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए। जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। हालांकि, केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है।

देश में कोरोना के बीते छह दिनों का आंकड़ा-

8 सितंबर- 43,263

9 सितंबर- 34,973

10 सितंबर- 33,376

11 सितंबर- 28,591

12 सितंबर- 27,254

13 सितंबर- 25,404

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579

कुल रिकवरी- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159

कुल सक्रिय केस- तीन लाख 62 हजार 207

कुल मौतें- चार लाख 43 हजार 213

कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई

कोरोना मृत्यु दर- 1.33 फीसद

रिकवरी रेट- 97.54 फीसद

एक्टिव केस 1.13 फीसद

75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए।

अब तक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पाजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *