25 November, 2024 (Monday)

देश में 24 घंटे में बढ़े करीब 36 फीसद मामले, दो दिन बाद आए एक हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases in India) में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के करीब 36 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना को लेकर बुधवार सुबह रिपोर्ट जारी की है। सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 26 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गया है।

कम हुए एक्टिव केस

राहत की बात है कोरोना के एक्टिव मरीज लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,081 मरीज रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 10,870 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल पाजिटिव मामलों का 0.03 फीसद है। अब तक कोरोना से देश में कुल 4,25,05,410 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना की सवा चार लाख से ज्यादा जांच हुई

वहीं, इस दौरान कोरोना की 4,29,323 लाख जांच हो चुकी हैं। देश में अब तक 79.49 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट हुए हैं। देश में अभी साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 0.24 फीसद हो गया है। हालांकि, दैनिक पाजिटिविटी दर 0.25 फीसद हो गई है।

नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों में कई छात्र संक्रमित

नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कई छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नोएडा में मंगलवार को आठ बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिले में अब कुल सक्रिय केसों में 15 बच्चे शामिल हैं। वहीं, गाजियाबाद में 13 दिन में 21 बच्चे संक्रमित हुए हैं। कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। जिले में बुधवार को पांच छात्रों समेत 11 लोग संक्रमित मिले हैं।

केंद्र सरकार का अलर्ट

उधर, गुजरात और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट XE के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने कई राज्यों को अलर्ट किया है। केंद्र सरकार ने कोरोना से प्रभावित सभी राज्यों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। साथ ही इस चीज की जांच करने के लिए कहा गया है कि आखिर संक्रमण के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? राज्य सरकारों को इसके लिए अलग से दिशानिर्देश जारी करने के लिए भी कहा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *