31 October, 2024 (Thursday)

मतगणना के लिये हाई अलर्ट पर पुलिस और खूफिया विभाग।

कानपुर। दसो विधानसभा सीटों को लेकर मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुबह 6 बजे से जहां नौबस्ता हमीरपुर रोड पर डायवर्जन लागू हो जाएगा। वहीं गल्ला मंडी में सुबह सात बजे सभी एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा।नौबस्ता गल्ला मंडी के आसपास की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीएम नेहा शर्मा और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।मतगणना स्थल के साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिविल डिफेंस से लेकर एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सुबह 5 बजे से तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। दसो विधान सभा सीटों पर मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में की जाएगी। सुबह 8 बजे सबसे पहले 12,852 बैलेट मतपत्रों की गिनती शरू होगी। इसके साथ ही ईवीएम में मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। बैलेट वोट की गिनती के लिए पांच घंटे और ईवीएम में वोटों की गिनती के लिए आठ घंटे समय का लक्ष्य रखा गया है। पहला रूझान साढ़े नौ बजे तक आएगा।डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे राजनैतिक पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। हर एक बूथ में पड़े वोटों की गिनती के लिए एक टेबल पर 17 कर्मियों की तैनाती होगी। 268 माइक्रो ऑब्जर्वर, 276 सुपरवाइजर, 306 काउटिंग सहायक और 28 कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 1068 समेत मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम की गिनती के लिए 140 मेज लगाई गई हैं।शहर की 7 विधान सभाओं सीटों पर 9 बूथ ऐसे हैं जहां के वोट नहीं गिने जाएंगे। इन बूथों पर वोटिंग शुरू करने से पहले मॉक पोल नहीं किया गया था। डीएम ने बताया कि इसकी जानकारी राजनैतिक दलों को भी दी गई है। अगर कोई दो प्रत्याशी एक बराबर संख्या में वोट पाते हैं तो उन बूथों के वोट गिने जाएंगे। 50 वोट कम कर के वोटों की गणना होगी।मतगणना स्थल पर एजेंट को मोबाइल और पानी की बोतल ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। सिर्फ मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जा सकेंगे। एजेंट को सिर्फ कैलकुलेटर ले जाने की छूट रहेगी। मंडी सचिव ऑफिस में मोबाइल जमा करने की सुविधा दी जाएगी। विजय जुलूस पर पूरी तरह रोक रहेगी। जरूरत पड़ने पर प्रत्याशियों को पुलिस घर तक छोड़ने जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *