Coronavirus : रूस में अगले हफ्ते से बड़े पैमाने पर शुरू होगा वैक्सीनेशन, पुतिन ने दिया आदेश



रूस अगले हफ्ते से बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा को अगले सप्ताह कोरोनो वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए कहा है, जिसमें सबसे पहले डॉक्टरों और शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।
पुतिन ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम अगले कुछ दिनों में स्पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख से ज्यादा डोज का निर्माण कर लेंगे। यह दुनियाभर में पंजीकृत होने वाला पहला कोरोना वैक्सीन है। ऐसे में हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू कर सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आपको लगता है कि हम इस कदम के लिए तैयार हैं, तो मैं आपको इसके लिए व्यवस्था करने के लिए कहूंगा ताकि हम अगले सप्ताह के अंत तक सामूहिक टीकाकरण शुरू कर सकें।’ वहीं गोलिकोवा ने भी रूसी राष्ट्रपति को इस बात की पुष्टि की है कि ऐसा करना संभव हो सकेगा और टीकाकरण स्वैच्छिक और नि: शुल्क होगा।