देश में 102 दिन बाद आए 40 हजार से कम केस, 907 मरीजों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने लगी है लेकिन तीसरी लहर की संभावना का डर अभी भी लोगों और जानकारों को सता रहा है। अब कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट स्वास्थ्य जानकारों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है। दैनिक मामलों में गिरावट को देखते हुए अब कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग संस्थान तक खुल गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति मिल गई है। देश में कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आ गए हैं। बीते 24 घंटे में 37,566 मामले सामने आए हैं और 907 मरीजों की जान गई। देश में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…
102 दिन बाद 40 हजार से कम मामले दर्ज
भारत में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी है।
बीते 24 घंटे में 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं – स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हुआ।
देश में कोरोना वायरस के ताजा मामले जारी हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 37,566 नए मरीज सामने आए और इसी दौरान 907 मरीजों की जान गई। बीते 24 घंटे में 56,994 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है।