कोरोना काल में LIC की इनकम में आई गिरावट, प्राइवेट कंपनियों को हुआ मुनाफा
जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर 2021 में नई पॉलिसी प्रीमियम आय 1 साल पहले के लगभग समान स्तर पर रहते हुए 24,466.46 करोड़ रुपये रही है। बीमा नियामक इरडा ने शुक्रवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में नई पॉलिसी के प्रीमियम के रूप में 24 जीवन बीमा कंपनियों की संग्रहीत रकम कमोबेश स्थिर रही। दिसंबर 2020 में 24,383.42 करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा हुआ था।
LIC का नए कारोबार का प्रीमियम संग्रह 20.30 फीसदी गिरा
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मुताबिक, दिसंबर में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC का नए कारोबार का प्रीमियम संग्रह 20.30 फीसदी गिरकर 11,434.13 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी मार्च में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके उलट देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नई पॉलिसी वाली प्रीमियम आय दिसंबर 2021 में 29.83 फीसदी बढ़कर 13,032.33 करोड़ रुपये पहुंच गई। 1 साल पहले की समान अवधि में यह आय 10,037.72 करोड़ रुपये रही थी।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ की नई प्रीमियम आय 55.67 फीसदी बढ़ा
निजी बीमा कंपनियों में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ की नई प्रीमियम आय 55.67 फीसदी बढ़कर 2,973.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एसबीआई लाइफ की नई प्रीमियम आय 26.72 फीसदी बढ़कर 2,943.09 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ की नई प्रीमियम आय दिसंबर 2020 की तुलना में 6.02 फीसदी गिरकर 1,380.93 करोड़ रुपये पर आ गई। इसी तरह कोटक महिंद्रा लाइफ, ऐगॉन लाइफ, फ्यूचर जनरली की नई प्रीमियम आय भी घटी है।
जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम 7.43 फीसदी बढ़ा
अप्रैल-दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर सभी जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम 7.43 फीसदी बढ़कर 2,05,231.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान एलआईसी की नई प्रीमियम आय 3.07 फीसदी गिरकर 1,26,015.01 करोड़ रुपये रही।