22 November, 2024 (Friday)

कोरोना के लगातार चौथे दिन दो हजार से कम नए मामले, 23 हजार हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देशभर में आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,778 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 62 लोगों की मौत भी हुई है।

लगातार चौथे दिन दो हजार से कम नए मामले

बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के दो हजार से कम मामले सामने आए हैं। 20 मार्च को कोरोना के 1761 मामले सामने आए थे। 21 मार्च को देश में कोरोना के 1549 मामले दर्ज किए गए। वहीं, कल यानी 22 मार्च को कोरोना के 1581 मरीज मिले थे।

23 हजार के करीब हुए एक्टिव मामले

बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,542 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 23,087 हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 4,24,73,057 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,30,12,749 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5,16,605 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *