अजमेर में कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
राजस्थान के अजमेर में कांग्रेस के लोग पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आज बलिदान दिवस के रूप में मनाया।
अजमेर के पंचशील नगर स्थित राजीव सर्किल पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने 21वीं शताब्दी के अग्रदूत राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश के प्रति उनके बलिदान एवं योगदान को याद किया। अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने राजीव गांधी की हत्या को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उन्हें देश में सूचना, संचार एवं कंप्यूटर क्रांति का जनक बताया और कहा कि आज जिस आधुनिक भारत में हम जी रहे हैं वह राजीव गांधी की देन है।
पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने राजीव गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। देश की एकता व अखंडता, सांप्रदायिक सद्भाव और राजनीतिक स्थिरता के लिए दृढ़ संकल्पी होकर कार्य किया।