कांग्रेस ने उठाये ‘आप पार्टी की 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की घोषणा पर’ सवाल
विपक्षी कांग्रेस ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि घोषणा की परीक्षा आने वाले समय में होगी।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए ट्वीट किया और कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली की हकीकत तब सामने आयेगी जब विवरण और शर्तें सामने आएंगी। उन्होंने पंजाब प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड को ‘शुभकामनाएं‘ भी दी हैं, जिसे इस सबसे जूझना होगा।
उधर, भोलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने श्री मान की घोषणा का स्वागत करते हुए सवाल किया कि एक जुलाई से क्यों? क्या वित्तीय प्रबंधन की कोई समस्या है? उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि यदि खपत 301 यूनिट बिजली की हुई तो क्या उपभोक्ताओं से पूरा बिल वसूला जाएगा? इसके साथ ही श्री खेहरा ने यह भी जानना चाहा कि क्या ट्यूबवेल सब्सिडी समाप्त कर दी जाएगी?