कांग्रेस ने पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के साथ किया मटका फोड़ प्रदर्शन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका क्षेत्र में पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के साथ रविवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की मांग की।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी के ग्रामीण इलाकों के लोग बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे हैं और केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने की बात करके दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है।
डॉ़ कुमार ने कहा कि आज सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने पानी की किल्लत से परेशान मुंडका इलाके में सावदा क्षेत्र की जेजे कॉलोनी के लोगों के साथ प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार से पानी का संकट दूर करने का आग्रह किया। उनका कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुफ्त पानी और बिजली देने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि श्री केजरीवाल साफ पानी देने के झूठे वादे करते हैं लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। उनका कहना था कि लोगों को दो दिन के अंतराल पर पानी मिल रहा है और इसमे भी जो पानी उनको दिया जा रहा है वह गंदा होता है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनको लेकर सरकार की अनदेखी का फायदा पानी माफिया उठा रहे हैं। लोगों को मजबूरन इन माफ़ियाओं से 20-20 रुपए में पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही हैं।