शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करेंःडीएम



(सिद्धार्थनगर )। जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी गई। निस्तारण के लिए संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
थाना मिश्रौलिया और जोगिया डीएम व एसपी ने समाधान दिवस के दौरन जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर आए हुए लोगांे के प्रार्थना-पत्रों को देखकर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लेखपाल उपस्थिति, भूमि विवाद रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें।