आयुक्त बस्ती ने कोविड-19 के टेस्टिंग की समीक्षा करके दिया आवश्यक निर्देश
(सिद्धार्थनगर ) आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, की उपस्थिति में कोविड-19 के सम्बन्ध कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती को अवगत कराया कि बाहर से आने वाले लोगो की रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग करायी जा रही है आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके डोर टू डोर सर्विलांस एवं सेंपलिंग की समीक्षा करें। कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रू-नाट मशीन एवं एण्टीजन किट की उपलब्धता तथा कराये गये टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए गए, मरीजो की कांटेक्ट ट्रेसिंग करके टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया। कन्ट्रोल रूम सुचारू रूप से सक्रिय रहना चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जगप्रवेश, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा निर्वाचन से संबधित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।