जल्द ही भारत आएंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, PM मोदी का न्यौता किया स्वीकार- श्रृंगला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांफ्रेंस आफ पार्टीज (Conference of Parties, COP26) के 26वें सत्र में ब्रिटेन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के साथ संयुक्त पहलों वाली भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को भारत आने का न्यौता भी दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। जानसन ने कहा कि जैसे ही हालात ठीक होते हैं वे भारत आएंगे। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यह बात कही। विदेश सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन (Boris Johnson) ने 2030 के लिए प्राथमिक सेक्टरों- व्यापार, स्वास्थ्य, डिफेंस, सिक्योरिटी और दोनों देशों की जनता का आपसी जुड़वा को लेकर बनाए गए रोडमैप की समीक्षा भी की।
प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त पहलों समेत विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। दोनों प्रमुखों ने 2030 के लिए व्यापार, स्वास्थ्य, डिफेंस व सिक्योरिटी जैसी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को लेकर रोडमैप की समीक्षा की।’ अपनी ब्रीफिंग में विदेश सचिव ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री मोदी क्लाइमेट फाइनेंश टेक्नोलाजी, इनोवेशन और ग्रीन हाइड्रोजन रिनीवेबल टेक्नोलाजी के एडेप्टेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
दि्वपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम जानसन को COP26 के सफल आयोजन की बधाई दी। साथ ही जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक कार्रवाई के लिए भी उनकी सराहना की। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम से भारत आने का आग्रह किया। दोनों के बीच अफगानिस्तान, आतंकवाद , हिंद प्रशांत के अलावा कोविड महामारी के बाद इकोनामिक रिकवरी पर भी चर्चा हुई।