नए वैरिएंट में आ रहा है Realme 8 5G, होगा सबसे सस्ता 5G फोन, 14000 रुपये से कम है कीमत



Realme भारत में जल्द अपने नए सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। दरअसल कंपनी अपने लेटेस्ट फ़ोन Realme 8 5G के नए वैरिएंट को भारत में पेश करने के प्लान कर रही है। यह नया वैरिएंट 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ भारत में दस्तक देगा। इस नए स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ कंपनी ने फोन की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है। बता दें कि कंपनी 18 मई को इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराने वाली है। अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से फोन को कई आकर्षक कैशबैक और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। तो चलिए खरीदने से पहले जान लीजिये इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स:
Realme 8 5G के नए वैरिएंट की कीमत
कंपनी ने अपने नए 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है। कंपनी MobiKwik से पेमेंट करने पर 200 रुपये तक का 10 फीसदी कैशबैक और फ्रीचार्ज से पेमेंट पर 75 रुपये का कैशबैक दे रही है। बता दें कि रियलमी के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।
Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन
यह 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है।
Realme 8 5G का कैमरा और बैटरी
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ नाइटस्कैप, प्रो मोड, एआई स्कैन और सुपर मैक्रो जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए रियलमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।