05 April, 2025 (Saturday)

FIR के बाद सुनील पाल ने डॉक्टर्स से कहा ‘Sorry’, कहे थे ‘शैतान’ और ‘चोर’ जैसे अपशब्द

कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स से माफी मांग ली है। बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डॉक्टर्स के लिए अपशब्द कहे थे। इस वीडियो से नाराज एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (मुंबई) ने सुनील के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। सुनील पाल ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि यह उन्होंने हर डॉक्टर के लिए नहीं कहा था।

बोले- डॉक्टर भगवान का रूप

सोशल मीडिया पर अपे लेटेस्ट वीडियो में सुनील पाल ने कहा है, जैसा कि आप जानते हैं कि अंधेरी पुलिस स्टेशन में मेरे खिलाफ एक एफआईआर हुई है। मेडिकल से जुड़े लोगों का कहना है कि मैंने उनके लिए, डॉक्टर्स की टीम के लिए कुछ भला-बुरा हा है। हालांकि मैंने सबके लिए नहीं कहा, आजू-बाजू के वातावरण को देखते हुए कहा है। आज भी मेरी नजर में डॉक्टर भगवान का रूप है। कहीं कोई गड़बड़ होता है तो पेशा बदनाम होता है। मेरा दिल अभी भी कहता है कि कोई गलती हुई हो या किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगता हूं। आप सब जियो हजारों साल। एक बार फिर से आई एम रियली रियली सॉरी।

वायरल वीडियो में कहा था शैतान

अप्रैल के महीने में सुनील पाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें उन्होंने कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों को फ्रॉड और शैतान कहा था। सुनील इस वीडियो में बोले थे कि डॉक्टर भारी फीस लेकर लोगों को लूट रहे हैं। जिन्हें कोविड नहीं है उन्हें भी झूठी रिपोर्ट दे रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *