पुणे में सीएनजी के दाम 2.20 रुपये प्रति किलो से बढ़े
महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) ने पुणे में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम में 2.20 रुपये प्रति किलो का इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी से यहां सीएनजी का दाम 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है।
कंपनी की अधिसूचना के मुताबिक नयी दर शुक्रवार से लागू हो गयी।
नयी दरें पीएमसी (पुणे नगर निगम) क्षेत्र, फुरसुंगी, पिसोली और आंबेगांव इलाकों में लागू हो गयी हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में मूल्य वर्धित कर 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था। सरकार के इस फैसले से पुणे में सीएनजी के दाम 62 रुपये प्रति किलो हो गए थे। ये कीमत लंबे समय तक नही रह सकी और 06 अप्रैल इसकी कीमत सात रुपये से बढ़ गयी। इसके बाद 13 अप्रैल को पांच रुपये और 18 अप्रैल को दो रुपये प्रति किलो से कीमत बढ़ा दी गयी थी।
पुणे में हलांकि ,पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।