24 November, 2024 (Sunday)

CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अधिवक्‍ता चैंबरों का किया शिलान्‍यास, विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्‍ट्रेट परिसर एवं सदर तहसील में अधिवक्‍ता चैंबरों का शिलान्‍यास किया। प्रत्येक की लागत चार करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये है। इसकी कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) है। उन्‍होंने अधिवक्‍ता हितों की सुरक्षा की बात करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा ही सबकी सुरक्षा की बात करती है। विपक्ष के पास ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। इसलिए इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। यहां पर कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद वह कैंपियरगंज में अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास एवं सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचें। वहां से सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचें। यहां अधिवक्ता चैंबरों का शिलान्यास करने के बाद केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर हमलावर रहे। यहां कार्यक्रम संपन्‍न करने के बाद वह कैंपियरगंज तहसील के जेपी इंटर कालेज परिसर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। यहां पर मुख्यमंत्री दो करोड़ 59 लाख 53 हजार रुपये की लागत से अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास करेंगे एवं सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। आठों परियोजनाओं की लागत 37 करोड़ 35 लाख 98 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री कैंपियरगंज से रवाना होकर शाम 4.45 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

कैंपियरगंज में इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

ग्राम गोपालगंज में तीन करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय बालिका इंटर कालेज कॉलेज, 21 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से हुआ मोहरीपुर-नन्दलाल सिंह-रामपुरचक-शेरपुर-चमरहा-सिंहोरवा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, चार करोड़ 94 लाख एवं 52 हजार रुपये की लागत से नवसृजित विकास खण्ड भरोहिया के आवासीय तथा अनावासीय भवन, एक करोड़ 70 लाख तीन हजार रुपये की लागत से तैयार ग्राम कल्याणपुर स्थित वैसही देवी मन्दिर,  ग्राम भरोहिया के शिव मन्दिर एवं पोखर (स्वीकृत लागत 01 करोड़ 54 लाख 90 हजार रुपये), ग्राम सुम्भाखोर स्थित समय माता मन्दिर एवं पोखर (स्वीकृत लागत 01 करोड़ 06 लाख रुपये) के सुंदरीकरण कार्यों तथा ग्राम बरगदही स्थित शिव मन्दिर (स्वीकृत लागत 73 लाख रुपये) के पर्यटन विकास कार्य।

कल गोरखपुर क्लब एवं सहजनवां में होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर क्लब में सदर एवं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री सहजनवां विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सहजनवां तहसील परिसर एवं बांसगांव तहसील परिसर में बनने वाले भी अधिवक्ता चैंबरों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दूसरे दिन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं जारी किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *