कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने किया इस्तीफा देने का फैसला, जल्द चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री
बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने भाषण के दौरान इस्तीफा देने की घोषणा की. बता दें कि मुख्यमंत्री ने करीब 35 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान कई बार उनकी आंखों में आंसू भी आ गए.
सीएम येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि वो बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला मानेंगे. माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र के चलते येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा.
कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के साथ संसद भवन के अपने कमरे में हालात पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के नए सीएम के तौर पर लिंगायत समाज के नेता मृगेश निरानी, बसवराज बोम्मई, वोक्कालिगा समाज के नेता अस्वथ नारायण, आर अशोक, सी टी रवि और ब्राह्मण जाति के नेता
प्रह्लाद जोशी के नाम पर चर्चा की जा रही है.
भाषण के दौरान सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लंच के बाद वह सीधे राज्यपाल के पास जाएंगे और अपना इस्तीफा देंगे.