22 November, 2024 (Friday)

CM योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने की लोगों से वोट डालने की अपील

Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक सशक्त बनाएगा. इसलिए ध्यान रहे. पहले मतदान, फिर जलपान. जय हिंद.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें. बसपा प्रमुख मायावती ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने.

उन्होंने आगे लिखा कि वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार. पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी. चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *