शहर के ज्योतिषाचार्य का लखनऊ में सम्मान।



कानपुर। ज्योतिषाचार्य और हस्तरेखा एक्सपर्ट प्रेम नारायण द्विवेदी को लखनऊ में एक निजी समारोह में सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (एमएसएमई व इन्वेस्टमेंट) डॉ सिद्धार्थनाथ सिंह और राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल (रूरल डेवलपमेंट) ने ट्रॉफी और मोमेंटम देकर उन्हें सम्मानित किया। बेहद साधारण किसान परिवार में जन्में पी०एन० द्विवेदी को ज्योतिष विद्या पिता से विरासत में मिली है। अखिल भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, मद्रास के कानपुर चैप्टर से उन्होंने ज्योतिष प्रवीण और ज्योतिष विशारद की उपाधि हासिल की। वर्तमान में विख्यात कंपनी ए०एफ०पी०एल० ग्लोबल प्रा. लि. में डायरेक्टर पद पर होने के बावजूद पी०एन० द्विवेदी ज्योतिष के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैैं। सम्मान समारोह के दौरान पी०एन० द्विवेदी और उनकी पत्नी के अलावा लखनऊ के कई गड़मान्य अतिथि मौजूद रहे।