बेटे को शहीद का दर्जा न मिलने से भड़के परिजन, ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाया जाम
कोच्चि नेवल बेस पर तैनात अलीगढ़ के बेटे तुषार का पार्थिव शरीर दो दिनों बाद टप्पल के जरैलिया गांव पहुंचा, लेकिन जिस तरह से उन्हें गांव लाया गया उससे परिजन और ग्रामीण खासा नाराज हैं। बीते दिनों कोच्चि नेवल बेस में शहीद हुए तुषार के पार्थिव शरीर को किसी सामान्य शव की तरह एंबुलेंस में रखकर घर पहुंचा दिया गया। सेना का कोई भी जावन उनके साथ नहीं आया। इससे परिजन और ग्रामीण बेहद नाराज हैं। उन्होंने यह कहते हुए शव लेने से इनकार कर दिया कि यह शहीद का अपमान है। परिजनों ने मांग की है कि गांव में शहीद सम्मान के साथ ही बेटे का अंतिम संस्कार होना चाहिए। इससे नाराज परिजन हाइवे जाम करने के लिए जट्टारी पहुंच गए। वहीं, टप्पल पुलिस और सीओ खैर परिजनों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन बेटे को शाहिद का दर्जा ना मिलने पर वे भड़क उठे।