28 November, 2024 (Thursday)

मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह में सिद्धार्थनगर बना विजेता सन्तकबीरनगर को दूसरा व बस्ती को तीसरा स्थान

( सिद्धार्थनगर )। जिला स्टेडियम में आयोजित 25 वां मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह बुधमंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोहवार को सम्पन्न हुआ।फाइनल में मेजबान जनपद सिद्धार्थनगर 471 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा। संतकबीरनगर 361 अंक के दूसरे स्थान पर तथा 170 अंक के साथ बस्ती तृतीय स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय हल्लौर प्रथम डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के फरहान हैदर पचास, सौ, दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बना। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नंदौर मेंहदावल संतकबीरनगर की चाँदनी ने पचास, सौ मीटर में प्रथम व दो सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल कर चैंपियन बनी। इसी तरह जूनियर स्तर के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा भरतपुर बस्ती के अब्दुल रहीम ने सौ, दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बना। जिम्नास्टिक प्राथमिक स्तर में सिद्धार्थनगर की टीम अव्वल रही, उपविजेता संतकबीरनगर की टीम रही। मंगलवार की रात्रि कालीन सत्र में समूह गान, एकांकी, अंत्याक्षरी में सिद्धार्थनगर की टीम का दबदबा रहा और संतकबीरनगर की टीम द्वितीय रही। समापन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। एडी बेसिक डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत आवश्यक है। सभी बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया होगा लेकिन जीत सबको नही मिलती है। हार हमें आगे बढ़ने की सीख देती है। सभी विजेता को शुभकामनाएं दी की वह प्रदेश में जिले का नाम रोशन करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने समारोह में सहयोग के लिए अभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन मष्तिष्क का विकास होता है ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आकर देश और विदेश तक पहुंचती है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण पाण्डेय, एसपी सिंह, अनिल मिश्र, विजय आंनद, अभिमन्यु, रमेश मौर्य, महेंद्र कुमार, ओपी मिश्र, शिव कुमार, धीरेंद्र त्रिपाठी सहित शिक्षक नेता राधेरमण त्रिपाठी, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, आदित्य शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, अभय सिंह, रेनुमणि, शिवपाल सिंह, देवेंद्र यादव, अभय श्रीवास्तव, लालजी यादव, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, रामसेवक गुप्ता समेत  रहे।
यह रहे निर्णायक
रूपेश सिंह, रामशंकर पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, राजकुमार यादव, माहेश्वरी पाठक, अतुल वर्मा, सत्यप्रकाश, आशीष सिंह, इंद्रमणि त्रिपाठी, शैलेंद्र राय, मसूद अख्तर, कैलाश त्रिपाठी, मुस्तन शेरुल्लाह, रितेश यादव उमाकांत गुप्ता, रामबेलास यादव, अनिल यादव, जय प्रकाश, सचिन यादव निर्णायक की भूमिका में रहे।
यह रही संचालन, रंगोली व लेखन समिति
क्रीड़ा समारोह में नियाज कपिलवस्तुवी, आशुतोष सिंह, जीशान खलील, रजनी जायसवाल, रंभा मिश्रा, वर्षा मधेशिया, शिप्रा पांडेय, अंशू राज, निहारिका अवस्थी, अर्चना दीक्षित, ममता सिंह, राजबाला सिंह, संघशील झलक, विक्रांत त्रिपाठी संचालन, रंगोली व लेखन की जिम्मेदारी संभाली।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *